Search

जमशेदपुर : एलबीएसएम कॉलेज में निःशुल्क स्पोकन इंगलिश एंड पर्सनालिटी डेवलपमेंट प्रोगाम का उद्घाटन

Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर के करनडीह स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल (एलबीएसएम) कॉलेज में शनिवार को निःशुल्क स्पोकेन इंग्लिश एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट के प्रोग्राम का उद्घाटन किया गया. यह प्रोग्राम कॉलेज के सभी सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने इस प्रोग्राम का उद्घाटन किया. उन्होंने हिंदी माध्यम के छात्र-छात्राओं को बेहिचक इंगलिश भाषा का उपयोग करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि  इंगलिश में मात्र 26 अक्षर हैं, जबकि हिन्दी में 52 अक्षर हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-co-operative-law-college-gets-affiliation-from-bar-council-of-india-for-the-session-2023-24/">जमशेदपुर

: को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज को सत्र 2023-24 के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया की संबद्धता
इस अवसर पर कॉलेज की इंगलिश विभागाध्यक्ष डॉ मौसमी पॉल ने बोलचाल में प्रयोग की बातें की. इस अवसर पर दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ दीपांजय श्रीवास्तव भी उपस्थित थे. स्पोकेन इंग्लिश एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम के डायरेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद दास ने अपने पांच वर्षों के अनुभव साझा किये. कार्यक्रम के समापन पर प्रो अरविंद प्रसाद पंडित ने कहा कि बिना सपने देखे कोई आदमी बड़ा काम नहीं कर सकता. किसी काम को क्यों करें, ये स्पष्ट होना चाहिए. इस दौरान कॉलेज के 110 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp